Monday, 12 May 2014

इस ट्रिक से कंप्यूटर को बनायें सुपर फ़ास्ट

कंप्यूटर जब नया रहता है तो उसकी स्पीड अच्छी-खासी फ़ास्ट रहती है. जैसे-जैसे कंप्यूटर पर हम अपने काम के लिए रोज कोई न कोई software डालते जाते है, वैसे-वैसे कंप्यूटर की स्पीड थोड़ी कम होने लगती है. क्यूंकि हमारे द्वारा इनस्टॉल किये हुए प्रोग्राम्स कंप्यूटर में अनचाहे temperory फाइल को क्रिएट करते रहते हैं, जिससे कंप्यूटर की स्पीड प्रभावित होती है. temperory फाइल्स को हटाने पर कंप्यूटर की स्पीड में थोडा सुधार तो जरुर होता है, मगर वो हमारे ज्यादा दिन काम नहीं आ पाता है, क्यूंकि temperory फाइल्स दुबारा से कंप्यूटर में बन जाती है. मैंने इस सबके अलावा कंप्यूटर की स्पीड बढाने के लिए और भी ट्रिक बताया था. 
मैं आज फिर कंप्यूटर की स्पीड बढाने को लेकर एक नयी ट्रिक लेकर आया हूँ. मैंने इस ट्रिक को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल करके देख लिया हैं. यह ट्रिक सचमुच में अच्छा काम करता है. इसके लिए सबसे पहले स्टार्ट मेनू पर जाकर रन पर क्लिक करें और वहां “regedit” टाइप करें. उसके बाद "HKEY_CURRENT_USER” सेलेक्ट करें, फिर control panel folder को पर क्लिक करें. और उसके बाद  desktop folder को सेलेक्ट करें. अगर इतना प्रोसेस आपने सही से कर लिया तो आपको दाहिने तरफ "registry setting" दिखाई देगा. जिसमे "menu show delay”नाम का फाइल मिलेगा. इस पर आप double click इसे "modify" करें• यहाँ पर आपको "default value data is 400" लिखा देगा. आप इसे चेंज कर इसका Value Data "000" लिख दीजिये. इतना सब करने के बाद एक बार कंप्यूटर restart कर लें. आपको अपने कंप्यूटर की स्पीड में जरुर फर्क नज़र आएगा.

No comments:

Post a Comment