Thursday 15 May 2014


बहुत सी ऐसी साइटे है जिन्हें हम रोज खोलते है लेकिन किसी भी वेबसाईट को खोलने के लिए हमे पहले वेब ब्राउसर खोलना होता है उसके बाद उस वेबसाईट का एड्र्स डालना होता है एड्र्स डालने के बाद ही वेबसाईट खुल पाती है अगर अपनी मनपसंद साईट बिना वेब ब्राउसर खोले बिना एड्र्स डाले बस डबल क्लीक करके ओपन हो जाए तो केसा लगेगा

आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आप अपनी पसंद की किसी भी वेबसाईट का शॉटकर्ट  डेस्कटॉप पर ही बना कर रख सकते है उस शॉटकर्ट पर डबल क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट बिना एड्र्स डाले और बिना वेब ब्राउसर के ओपन हो जायेगी

अगर आप अपनी पसंद की वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले फिर इसे ओपन करे



आप जिस वेबसाईट का शॉटकर्ट बनाना चाहते है उस वेब साईट को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार गूगल क्रोम की सेटिंग पर क्लीक करे और टूल्स को सलेक्ट करके 
Create application shortcuts पर क्लीक करे


Create application shortcuts पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है इस विंडो में आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे आप अपनी पसंद से किसी को भी या फिर तीनो को सलेक्ट करके Create बटन पर क्लीक कर दे क्लीक करते ही आपकी पसंद की वेबसाईट का आइकन डेस्कटॉप पर बन जाएगा जिसे आप डबल क्लीक करके बिना वेब ब्राउसर के ओपन कर सकते है एक एक बेहतरीन तरीका है अपनी पसंद की वेबसाईट के शॉटकर्ट बनाने का 

Wednesday 14 May 2014

एक छोटा सा जादू

दोस्तों आज आपके लिए छोटा सा जादू लेकर आया हु आप लोगो को जादू तो बहुत पसंद होगा ही लेकिन ये जादू एक सोफ्टवेयर का जादू है इस जादू को देखने के लिए आपको माईक्रोसॉफ्ट वर्ड खोलना होगा और ये =rand(100,99) टाइप कर के एंटर मारना होगा उसके बाद देखे क्या होता है एक बार करके देखे जरुर

Monday 12 May 2014

इस ट्रिक से कंप्यूटर को बनायें सुपर फ़ास्ट

कंप्यूटर जब नया रहता है तो उसकी स्पीड अच्छी-खासी फ़ास्ट रहती है. जैसे-जैसे कंप्यूटर पर हम अपने काम के लिए रोज कोई न कोई software डालते जाते है, वैसे-वैसे कंप्यूटर की स्पीड थोड़ी कम होने लगती है. क्यूंकि हमारे द्वारा इनस्टॉल किये हुए प्रोग्राम्स कंप्यूटर में अनचाहे temperory फाइल को क्रिएट करते रहते हैं, जिससे कंप्यूटर की स्पीड प्रभावित होती है. temperory फाइल्स को हटाने पर कंप्यूटर की स्पीड में थोडा सुधार तो जरुर होता है, मगर वो हमारे ज्यादा दिन काम नहीं आ पाता है, क्यूंकि temperory फाइल्स दुबारा से कंप्यूटर में बन जाती है. मैंने इस सबके अलावा कंप्यूटर की स्पीड बढाने के लिए और भी ट्रिक बताया था. 
मैं आज फिर कंप्यूटर की स्पीड बढाने को लेकर एक नयी ट्रिक लेकर आया हूँ. मैंने इस ट्रिक को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल करके देख लिया हैं. यह ट्रिक सचमुच में अच्छा काम करता है. इसके लिए सबसे पहले स्टार्ट मेनू पर जाकर रन पर क्लिक करें और वहां “regedit” टाइप करें. उसके बाद "HKEY_CURRENT_USER” सेलेक्ट करें, फिर control panel folder को पर क्लिक करें. और उसके बाद  desktop folder को सेलेक्ट करें. अगर इतना प्रोसेस आपने सही से कर लिया तो आपको दाहिने तरफ "registry setting" दिखाई देगा. जिसमे "menu show delay”नाम का फाइल मिलेगा. इस पर आप double click इसे "modify" करें• यहाँ पर आपको "default value data is 400" लिखा देगा. आप इसे चेंज कर इसका Value Data "000" लिख दीजिये. इतना सब करने के बाद एक बार कंप्यूटर restart कर लें. आपको अपने कंप्यूटर की स्पीड में जरुर फर्क नज़र आएगा.

Sunday 11 May 2014

कंप्यूटर के एंटी वाईरस को जाचने का आसन तरीका |

आप के कंप्यूटर का एंटी वाईरस ठीक से काम करता है या नहीं 
इसको जाचना बहुत ही आसन है | 
इसके लिए निचे दिए हुवे कोड को......  
नोट पेड में कॉपी पेस्ट कर दीजिये और , 
उसको  fakevirus.exe नाम से सेव कर दीजिये |
    
अगर आप का एंटी वाईरस ठीक से काम कर रहा है तो वो इसको सेव नहीं होने देगा  
बल्कि वो आप को वार्न करेगा की उसने fakevirus.exe नाम का वैरस डिटेक्ट किया है| 

X5O!P%@AP[4\PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*

Wednesday 7 May 2014

Computer बने Super Fast

 जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता अक्सर ये परेशानी रैम के कारण होती है आज मैं आपको ऐसा तरीका बता रहा हु जिसे करने के बाद आपको रेम लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक क्लीक करते ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ जाएगी ये एक Notepad की ट्रीक है जिसका तरीका मैं निचे बता रहा हूँ..
सबसे पहले Notepad को खोले और उसमे ये FREEMEM=SPACE(640000) लिख कर freeRAM.vbs में सेव कर दे अब कभी भी आपका कंप्यूटर स्लो हो तो इस फाइल को डबल क्लीक करके चालू कर दे आपका कंप्यूटर सुपर फास्ट हो जायेगा अगर यकीन न हो तो कर के देख लीजिए....

Tuesday 6 May 2014

ब्लॉक फेसबुक और दूसरी website को खोले..

आजकल ऑफिस और स्कूल, कॉलेज में ज्यादातर website ब्लॉक रहता है. इससे वहां के कर्मचारी को परेशानी होती है.. मैं आज आपको एक छोटी सी लेकिन कारगर उपाय बता रहा हूँ, जिससे आप आसानी से ब्लॉक website को खोल सकते है वो भी बिना अपनी company की नज़र में आये बिना..
आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और उस website का मोबाइल वर्शन कनेक्ट करना है... कंपनी या कॉलेज में अक्सर ब्लॉक कर दी जाने वाली लोकप्रिय website के मोबाइल वर्शन को आप आजमा सकते है.. जैसे:-
youtube : www.m.facebook.comm.youtube.com

कमायें लाखों Youtube से


 रूपए-पैसे की जरुरत किसे नहीं होती. आज लोगों की भागदौड़, मारामारी सिर्फ पैसों के लिए ही तो होती है. पैसे कमाने का हजारों तरीके होते हैं. सभी लोगों की जरुरत अलग होती है, तो उनके कमाई का जरिया भी अलग होता है. इन्टरनेट पर भी कमाई के कई तरीके होते हैं. लेकिन हम में से कई को यह पता नहीं होता है. हमलोग आज रोज ईमेल, फेसबुक, ट्विटर और youtube पर कई घंटे बिता देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की youtube से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. अब आप पूछेंगे कैसे? इसका तरीका मैं बता रहा हूँ.

सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाएं-

आपका यूट्यूब चैनल वेबसाइट पर आपकी पहचान होगा। हर यूट्यूब अकाउंट एक चैनल से अटैच होता है। यूट्यूब अकाउंट आपका Gmail अकाउंट भी बन सकता है। यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाने से आप गूगल ड्राइव जैसी सर्विसेज भी एक्सेस कर सकते हैं। 

 * अपना चैनल बनाने के बाद की-वर्ड्स डालने होते हैं। ये यूट्यूब पर आपके चैनल को सर्च करने के काम आएंगे। की-वर्ड जोड़ने के लिए-  Channel Settings-> Advanced section पर जाना होगा। की-वर्ड्स आपके वीडियो कंटेंट के हिसाब से होने चाहिए।

वीडियो चैनल पर कंटेंट डालिए-

यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद सबसे पहला काम उस चैनल पर कंटेंट ऐड करना होगा। यूट्यूब पर हाई-क्वालिटी कंटेंट और लो क्वालिटी कंटेंट ऐड करने की सुविधा है। ये आपके कंटेंट टाइप पर निर्भर करेगा। 

 * कंटेंट ओरिजनल होना चाहिए।

* उसकी क्वालिटी अच्छी हो तो व्यूज ज्यादा मिलेंगे।

* चैनल ओनर को ये बात ध्यान रखनी चाहिए की वीडियोज रेग्युलर अपडेट होते रहें। 

* वीडियो अपलोड करते समय की-वर्ड्स का ध्यान रखना जरूरी है। अगर की-वर्ड्स गलत होंगे तो वीडियो सर्च नहीं होगा।

 यूट्यूब का मेल-

अगर आपके चैनल के किसी वीडियो को बहुत ज्यादा व्यूज मिले हैं तो यूट्यूब की तरफ से एक मेल आएगा- "Apply for revenue sharing for your video (Video Title)."

इस सब्जेक्ट के साथ अगर मेल आता है तो यकीनन आपके लिए खुशी की बात है। यूट्यूब द्वारा भेजे गए मेल में जिस वीडियो का नाम होगा उस वीडियो को अपलोड करने के लिए कंपनी आपको पैसे देगा, लेकिन ये सिर्फ एक वीडियो के लिए ही होगा।

वीडियो से पैसे बनाना-

ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करने और व्यूज मिलने के बाद बारी आएगी वीडियोज को मॉनिटाइज करने (पैसा कमाने) की। पैसा कमाने के लिए वीडियोज को मॉनिटाइज करना जरूरी है। इसका मतलब अपने वीडियोज में ऐड्स की परमीशन देना। 

* अपलोड से पहले वीडियोज को मॉनिटाइज करने के लिए-

अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ट (Dashboard) पर जाना होगा। यहां से Monetization tab->“Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा। 

 * वीडियो अपलोड करने के बाद मॉनिटाइज करने के लिए-

वीडियो मैनेजर पर जाकर  “$” के निशान पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Monetize with Ads” बॉक्स पर क्लिक करना होगा।

यूट्यूब पर्टनर प्रोग्राम पेज-

अगर आपको लगता है कि आपने काफी वीडियोज अपलोड कर लिए हैं और अब आप अगले लेवल पर जाने के लिए तैयार हैं तो आप यूट्यूब के Partner Program page (http://www.youtube.com/yt/creators/creator-benefits.html) पर जाकर सीधे कंपनी से पार्टनरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

एक बार कंपनी से अप्रूवल मिलने के बाद आपके यूट्यूब चैनल पर मौजूद सभी वीडियोज के लिए कंपनी पैसे चुकाएगी। (इसके लिए यह जरूरी है कि यूट्यूब पर मौजूद सभी वीडियोज कंपनी की टर्म्स और कंडीशन के अनुसार हों।)

AdSense Account

एक बार पार्टनरशिप प्रोसेसर पूरा हो जाए इसके बाद यूजर्स को यूट्यूब पर एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए यूजर्स का 18 साल से ऊपर का होना जरूरी है। एडसेंस अकाउंट में आपको अपना PayPal या बैंक अकाउंट डालना होगा। इसी के साथ, एक ई-मेल आईडी भी एडसेंस को देनी होगी। इस जानकारी की मदद से एडसेंस आपको वीडियोज द्वारा कमाया हुआ पैसा भेजेगी।

यूट्यूब आपको सिर्फ तब पैसे देना शुरू करेगा जब वीडियो में 100 डॉलर से अधिक की कमाई हो गई हो। आपके वीडियो में कितने व्यूज आए, कितने पैसे हैं और इससे जु़ड़ी सारी जानकारी यूट्यूब एनालिटिक्स की मदद से मिलेगी। इसके लिए यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड पर एनालिटिक्स टैब पर क्लिक करना होगा।  सारी प्रोसेसर पूरी करने के बाद यूट्यूब करीब 2 हफ्ते का समय यूजर की कमाई का रिव्यू करने में लगाएगा। अगर यूट्यूब आपकी एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर देता है तो दो महीने बाद दोबारा आप उसपर काम कर सकते हैं।